Live India24x7

Search
Close this search box.

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मीडिया कार्यशाला संपन्न

बुरहानपुर/ 30 नवम्बर, 2023/- विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र-179 नेपागनर एवं विधानसभा क्षेत्र-180 बुरहानपुर अंतर्गत मतों की गणना 3 दिसम्बर, 2023 दिन रविवार को होगी। मतगणना की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री भव्या मित्तल की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मीडिया कार्यशाला आयोजित रही इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना कार्य 3 दिसम्बर, 2023 को प्रातः 8 बजे से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) बहादरपुर में प्रारंभ होगा। पहले पोस्टल बैलेट के मतों की गणना शुरू होगी तत्पश्चात् 8.30 बजे से ईवीएम से मतों की गणना का कार्य किया जायेगा नेपानगर विधानसभा-179 में 14 टेबल पर सीयू एवं 5 टेबल पर डाक मतपत्र एवं बुरहानपुर विधानसभा-180 में 18 टेबल पर सीयू एवं 5 टेबल पर डाक मतपत्र की गणना की जायेगी। सीयू से मतगणना करने पर नेपानगर-179 के मतों की गणना 22 राउण्ड में होगी वहीं बुरहानपुर-180 के मतों की गणना 20 राउण्ड में संपन्न होगी शहर के तीन मुख्य स्थलों सागर टॉवर, कमल तिराहा व इकबाल चौक पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिसमें लगातार मतों की राउण्डवार जानकरी प्रदर्शित होती रहेगी साथ ही तीनो स्थलों पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं नगर निगम के अधिकारी भी नियुक्त किये गये है मतगणना हॉल में ईवीएम से मतों की गणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक गणना सुपरवाईजर, एक गणना सहायक एवं एक माइक्रों आब्जर्वर होंगे तथा डाक मतपत्र की गणना के लिए प्रत्येक टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, एक गणना सुपरवाईजर, दो गण्ना सहायक एवं एक माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किये गये है जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मित्तल ने जानकारी दी कि मतगणना स्थल पर वैध प्रवेश पत्र की जाँच के उपरांत ही प्रवेश दिया जायेगा। मतगणना स्थल पर मोबाईल, आई-पैड आदि इलेक्ट्रानिक गैजेट्स, मादक पदार्थ- तम्बाकू, पान-मसाला, सिगरेट व माचिस, लाईटर आदि ज्वलनशील पदार्थ प्रतिबंधित रहेंगे मतगणना हॉल में ईवीएम के मूवमेंट पर निगरानी हेतु प्रत्येंक गणना हॉल एवं कॉरीडोर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। जिसमें स्ट्रांग रूम से मतगणना हॉल तक ईवीएम ले जाने एवं स्ट्रांग रूम में वापसी तथा सीलिंग कक्ष में सीलिंग हेतु परिवहन पर निगरानी रखी जा सकेगी। जिसका लाइव प्रदर्शन गणना हॉल में लगाये गयी एलईडी स्क्रीन पर भी प्रदर्शित होगा।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज