Live India24x7

Search
Close this search box.

खरगोन जिले के झिरन्या ब्लाक में संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील्स कार्यक्रम जिसके अन्तर्गत सामुदिक स्वास्थ्य केंद्र झिरन्या में विश्व एडस दिवस मनाया गया जिसमे 46 लोगो के सहभागिता की गई

जिला ब्यरो विजेंद्र रोकड़े खरगोन

खरगोन सिनर्जी संस्थान के द्वारा और एस बी आई फाउंडेशन के सहयोग से चलये जा रहे खरगोन जिले के झिरन्या ब्लाक में संजीवनी क्लिनिक ऑन व्हील्स कार्यक्रम जिसके अन्तर्गत सामुदिक स्वास्थ्य केंद्र झिरन्या में विश्व एडस दिवस मनाया गया जिसमे 46 लोगो के सहभागिता की गई बीएम्ओ चोहान सर ने विश्व एडस दिवस के उद्देश्य के बारे में बताया गया कि आज के दिन AIDS से बचाव के तरीकों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। एड्स को लेकर हमारे समाज में कई मिथक हैं, जिनके बारे में लोगों में जानकारी की काफी कमी है। एड्स कैसे फैलता है, इससे बचाव के तरीके, इसके टेस्ट, इससे जुड़े मिथक आदि के बारे में जानकारी देने की कोशिश की जाती है। लोगों में एचआईवी पॉजिटिव लोगों को लेकर कई गलत अवधारणाएं होती हैं, इस दिन उन्हें भी दूर करने की कोशिश की जाती है। इस दिन पूरे समाज को एक-जुट होकर एड्स से लड़ने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की जाती है, एडस के कारण बताये गये एड्स के संक्रमण के तीन मुख्य कारण हैं – असुरक्षित यौन संबंधो, रक्त के आदान-प्रदान तथा माँ से शिशु में संक्रमण द्वारा कार्यक्रम में सामुदिक स्वास्थ्य केंद्र झिरनिया के सभी स्टाफ ने सहभागिता की

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज