Live India24x7

बमोरी विधानसभा से ऋषि अग्रवाल इतने वोटो से आगे?

MP Election Result 2023: मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ है जो कि 17 नवंबर को सम्पन्न हुआ। अब इसका रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किया जा रहा है। जिसका मध्यप्रदेश की जनता को बेसब्री से इंतजार है। तो चलिए जानते है बमोरी विधानसभा क्रमांक 28 में कौन है आगे।

बमोरी विधानसभा क्रमांक 28 से जाने कौन आगे

ऋषि अग्रवाल इंडियन नेशनल काँग्रेस से 45148 (+ 19455) वोटो से आगे है।

महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया (संजू भैया) भारतीय जनता पार्टी से 25693 ( -19455) वोटो से पीछे है।

गुना जिले की बमोरी विधानसभा क्रमांक 28 की बात करे तो यहाँ कुल 12 प्रत्याशी मैदान में है और यहाँ लगभग 2,25,174 मतदाता है वही निर्वाचन आयोग के अनुसार यहाँ पर 80.83 प्रतिशत मतदान हुआ है इसमें से पुरुष वोटरों की संख्या 83.15% थी, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 78.35 थी, वही बात करे विधानसभा चुनाव में खड़े विधानसभा प्रत्याशीयो की तो भाजपा से महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया और कांग्रेस से ऋषि अग्रवाल और बसपा से मनीषा राजेश सिंह धाकड़ खड़े हुए है और वही अन्य प्रत्याशीयो की बात करे तो उनमे रंजना कुशवाह आजाद समाज पार्टी (कांशीराम), श्रीराम सेन एसयूसीआई (सी), डॉ. फूल सिंह कुशवाह पिछड़ा समाज पार्टी यूनाइटेड, अमित श्रीवास्तव निर्दलीय, सूरज लाल लोधा हरिपुर निर्दलीय, संतोष निर्दलीय, कृष्ण राव कापसे (कापसे बाबू) निर्दलीय, उर्मिला बाई लोक समाज पार्टी, आशीष (लाल महाराज) निर्दलीय पद से चुनावी मैदान में है.

liveindia24x7
Author: liveindia24x7