Live India24x7

अठारवें राउंड में रीवा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को कांटे की दी टक्कर

रीवा विधानसभा: रीवा विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,19,685 है जिसमे 1,12,450 मतदाता पुरुष और 1,07,222 मतदाता महिलाये शामिल है। इसके आलावा इसमें 13 अन्य भी शामिल है। अगर हम वोटिंग प्रतिशत की बात करे तो यहाँ पर लगभग 68.28% वोटिंग हुई है जिसमे 69.05% पुरुषों और 67.47% महिलाओ द्वारा वोटिंग की गई है। रीवा विधानसभा में बड़े ही कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है क्योकि वहाँ से दोनों ही पार्टियों से दिग्गज हस्तिया उतरी एक तरफ मौजूदा मंत्री और विधायक भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र शुक्ला तो एक तरफ कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा है। दोनों ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे है।

अठारवें राउंड में भाजपा प्रत्याशी राम कुमार सोनी 21637 वोटो से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा से आगे है।

भाजपा प्रत्याशी राम कुमार सोनी – 76939

कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र शर्मा – 55302

बहुजन समाज पार्टी मधुमास चन्द्र सोनी (बंची भाई) – 8482

liveindia24x7
Author: liveindia24x7