Live India24x7

लगते हैं लाखों के दाव जिले के पुलिस थाना क्षेत्र में, नहीं लग पा रही पुलिस 52 पेट के खेल पर म्याना, धरनावदा, विजयपुर, बजरंगगढ़ सहित जुआरी हुए वे खोप,अनेक स्थानों पर जुआ के अड्डे संचालित

गुना जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में लाखों के दावा बेवकूफ तरीके से लगाया जा रहे हैं और जुआ के अड्डे संचालित हो रहे हैं फिर क्यों ना ग्राम करोद, मालपुर, बाला बेहट धमनार ,माहोर, कनकटा, रुठियाई से एनएफएल जाने वाले रास्ते में गुर्जर के खेत में, ग्राम परवाह ,भदौरा, म्याना,खास खेडा, सहित सहित लगभग गुना जिले के सभी थानों में लाखों रुपए के दाव 52 पत्ते पर लगाए जाते हैं कहीं टांग खेली जाती है तो कहीं तीन पत्ती का जमाया जाता है फल तो कहीं पर फलस तो कहीं पर खेली जाती है खैंच आखिर किसके रमन कर्मो पर यह ताश का खेल चल रहा है जो की परिवारों को बर्बाद करने का काम करता है कानून ने भी इसको अवेद हा करार दिया है। इसके बाद भी थाना क्षेत्र में बाकायदा ताश का संचालित किया जा रहे हैं वहीं इस मामले में यदि जानकारों की माने तो जिले के सभी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी को इस गोरख धंधे की पूरी जानकारियां होती हैं परंतु इन पर कार्रवाई न के बराबर देखने को मिलती है उसके पीछे कारण शायद सेटिंग हो सकती है या फिर जानबूझकर सूचना प्राप्त होने के बाद इन पर कार्रवाई करना पुलिस प्रशासन आवश्यक नहीं समझता है वही इस मामले में यदि पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री की बात की जाए तो संबंधित मामले में जानकारी प्राप्त करने पर कहा जाता है कि संबंधित थाने की लोकेशन डालिए इसके बाद में कोई कार्रवाई करता हूं। बड़ा हास्यास्पद जवाब पुलिस अधीक्षक का जो की एक पत्रकार द्वारा गुप्त जड़ों के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई और इसकी सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री को दी गई जिसमें बताया गया कि कनकटा गांव में आदत अपराधी जो कि जिला बदर भी है पूर्व में भी कार्रवाई की गई है उसके द्वारा जुआ का फल संचालित किया जा रहा है जिस पर पुलिस अधीक्षक बोले की आप संबंधित जगहों के लोकेशन हमें बताएं तब हम कार्रवाई करेंगे क्या पत्रकारों कि यह भी जवाबदारी बनती है की कहां पर गलत कार्य और क्राइम हो रहा है जिसकी सूचना देने के बाद लोकेशन भी पत्रकारों से मांगी जाती है तो क्या पुलिस विभाग द्वारा थानों में तैनात किए गए थाना प्रभारी और पुलिस बल सिर्फ मोटी पगार लेने के लिए तैनात किए गए हैं यह एक बड़ा सवाल है बता देना जरूरी होगा की कनकटा मैं अब एक तरीके से जुआ के पद चलाई जाने पर तत्काली के पुलिस अधीक्षक राकेश सागर द्वारा विशेष टीम बनाकर संबंधित स्थान पर यदि वास्तविक की बात की जाए तो इसी कनकता पर जुआ के फलों पर कार्रवाई की गई थी और इसमें तत्कालिक थाना प्रभारी धरनावदा गोपाल चौबे को लाइन अटैच कर दिया गया था जो कि वर्तमान में फतेहगढ़ थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं इसके बाद भी चल रहे जुआ के फलों पर कार्रवाइयों के नाम पर रस्म अदायगी की जाती है लेकिन लाखों के दावा फिर भी थाना क्षेत्र में लगाए जाते हैं आखिर क्या कारण है की इन पर कार्रवाई करने से पुलिस प्रशासन और संबंधित थाना क्षेत्र के कर्मचारी थाना प्रभारी डरते हैं या फिर मिली भगत से यह गलत कार्य संचालित होते हैं यह तो संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी और पुलिस प्रशासन ही जाने लेकिन जिस प्रकार से पुलिस अधीक्षक ने एक पत्रकार सोनू श्रीवास्तव वंदे भारत के जिला ब्यूरो से पूछने के बाद जवाब दिया इससे साफ जाहिर होता है कि सारे काम चाय पुलिस के हो या फिर जिला प्रशासन के ही क्यों ना हो सबकी ठेकेदारी मीडिया कर्मियों ने ही ले रखी है। मोटी पगार पाते हैं। पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी और जिला प्रशासन के कलेक्टर सहित निचले स्तर के कर्मचारियों को मिलता है भट्ट और टूर अलाउंस परंतु उम्मीद करते हैं पत्रकारों से की सारी जानकारी उन्हें पत्रकार उपलब्ध कारण इसके बाद कार्रवाई होगी होगी भी कि नहीं होगी वह तो वही जाने लेकिन फिलहाल तो गुना जिले में धड़ल्ले से फल फूल रहा है 52 पत्तों का धंधा और जिम्मेदार मांग रहे हैं पत्रकारों से लोकेशन मामले में पुलिस अधीक्षक गुना विजय कुमार खत्री से जानकारी लेना चाहिए तो उन्होंने अपना फोन रिसीव नहीं किया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7