Live India24x7

सात दिवस में लापता हुए किशोर को भोपाल से ढूंढ निकाला आरोन पुलिस ने 28 नवंबर को नाबालिक के पिता ने दर्ज कराई थी गुमशदी की रिपोर्ट

गुना  उल्लेखनीय है कि दिनांक 28 नवम्बर 2023 को पीडित बालक के पिता द्वारा आरोन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसमें बताया गया था कि दिनांक 26 नवम्बर के दोपहर में उसका 14 वर्षीय नाबालिग पुत्र घर से गांव में खेलने के लिये जाने का बोलकर गया था, लेकिन जो देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा तो उसके द्वारा अपने लडके को हर संभावित जगह पर तलाश कर लिया लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है जिसकी रिपोर्ट पर से आरोन थाने में अपराध क्रमांक 820/23 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था। उक्त प्रकरण में लापता नाबालिग किशोर की जल्द से जल्द घर वापसी हेतु आरोन थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता द्वारा मामले को एसडीओपी राघौगढ़ श्रीमति दीपा डोडवे के संज्ञान में दिया गया जिस पर उनके द्वारा आगे मार्गदर्शन करते हुए थाने से तत्काल पुलिस की एक टीम गठित कर बालक की तलाश हेतु लगाया गया। उक्त टीम द्वारा प्रकरण में बालक की सरगर्मी से तलाश की गई जिसके परिणाम स्वरुप आरोन थाना पुलिस द्वारा सोमवार लापता बालक को सकुशल लाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया । इस मामले में आरोन थाना पुलिस की कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार गुप्ता, सउनि राजकुमार सिंह रघुवंशी, प्रधान आरक्षक रविन्द्र रघुवंशी एवं प्रधान आरक्षक सुनील रघुवंशी की सराहनीय भूमिका रही है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7