Live India24x7

Search
Close this search box.

शासकीय महाविद्यालय कन्नौद में मनाया गया एड्स जागरूकता दिवस

05.12.23 देवास ब्यूरो चीफ कन्नौद से शैलेंद्र पांचाल

कन्नौद – विश्व एड्स जन जागृति सप्ताह के अंतर्गत ज़िला एड्स नोडल अधिकारी डॉ शिवेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में एवं बीएमओ डॉ.लोकेश मीणा के आदेशानुसार शासकीय महाविद्यालय कन्नौद में एड्स जागरूकता दिवस मनाया गया जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डा.ब्रह्मानंद पाटीदार एवं सिविल अस्पताल कन्नौद की टीम जिसमें डॉ.राजकुमार बारवाल, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रदीप पवार ,दिनेश शर्मा ,काउंसलर ज्ञानसिंह मालवी एवं ओआरडब्ल्यू प्रवीण वर्मा उपस्थित थे ।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा अस्पताल से गई टीम को रेड रिबन लगाकर किया गया ।इसके बाद ज्ञान सिंह मालवी द्वारा शासकीय महाविद्यालय के बच्चों को यह बताया गया कि एड्स एक फैलने वाली बीमारी है इसके फैलने के चार कारण है जिसमें असुरक्षित यौन संबंध ,संक्रमित ब्लड को चढ़ावाना,संक्रमित सुई से इंजेक्शन लगवाना एवं गर्भवती माता से शिशु को बीमारी होना यह बताया गया एवम एड्स से संबंधित सभी जानकी टोल फ्री नंबर 1097 पर भी उपलब्ध हे। दिनेश शर्मा द्वारा शासकीय महाविद्यालय के बच्चों को सामाजिक परंपरा को अपनाते हुए जो नियम बनाए गए हैं उनका पालन किया जाए एवं उन नियमों के साथ ही अपना जीवन यापन किया जाए तो किसी भी प्रकार की कोई भी बीमारी अपने शरीर में प्रवेश नहीं हो सकती है साथ ही यह भी बताया की एड्स के मरीजों को छूने से उनके साथ खाना खाने से उनके साथ घूमने फिरने से यह बीमारी नहीं फैलती है।ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रदीप पवार द्वारा बच्चों को समझाइए दी गई की पाश्चात्य संस्कृति की जीवन शैली को ना अपनाते हुए बच्चों को अपने करियर बनने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि आप लोग कल का भविष्य हैं डॉ राजकुमार बारवाल द्वारा सभी बच्चों को यह समझाइए दी गई की असुरक्षित यौन संबंध कभी ना बनाएं एवं जब भी डॉक्टर को दिखाने जाएं तो डॉक्टर से किसी भी प्रकार की कोई भी बात ना छुपाए इससे डॉक्टर आपका इलाज आसानी से एवं अच्छे से कर सके। इसी जन जागृति पखवाड़े में महाविद्यालय के द्वारा एक निबंध लेखन के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें उन्होंने तीन पुरस्कार दिए गए प्रथम दीक्षित शारदीय दितीय मोनिका काकोडिया तृतीय अंकिता यादव साथ ही बच्चों के द्वारा डॉ.बारवाल से अपने मन में आए हुए प्रश्नों के जवाब प्राप्त किया ।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी बच्चों को समझाइए दी गई की महाविद्यालय में शालीनता का व्यवहार बनाए रखें ।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर परमानंद पाटीदार द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन डॉ निशांत मिश्रा द्वारा किया गया।

 

 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7