Live India24x7

Search
Close this search box.

अधिवक्ताओं के मान सम्मान अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले को दिया जाएगा समर्थन- रामप्रकाश

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : जनपद के अधिवक्ता संघ चुनाव 21दिसम्बर को होने वाले हैं जिससे अधिवक्ता संघ चुनाव की सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है ,अधिवक्ताओं की बैठक कचहरी प्रांगण में आहूत हुई जिसमे अधिवक्ताओं ने अच्छे प्रतिनिधि का चयन सर्वोपरि बताया। एडवोकेट काउंसिल के जिला प्रभारी रामप्रकाश पाण्डेय एडवोकेट ने कहा कि हमारे अधिवक्ता संघ में सबसे महत्त्वपूर्ण बिंदु अभी तक लाइब्रेरी का न चालू होना है जिससे वकीलों का खाली समय फालतू मे बर्बाद होता है ,अगर कचहरी परिसर में लाइब्रेरी चालू हो जाए तो खाली समय में अधिवक्ता नए आर्टिकलो को पढ़कर ज्ञान अर्जित कर सकते हैं। जब से संघ चालू हुआ अनवरत संयुक्त सचिव लाइब्रेरी निर्वाचित घोषित होते रहे लेकिन उनके द्वारा प्रभावी पहल न गई जो कि चिंता का विषय है ऐसे पदाधिकारियों को चुनाव में भाग नहीं लेना चाहिए अधिवक्ता संघ से निर्वाचित अध्यक्ष को भी इसमें विशेष पहल करनी चाहिए क्योंकि कुछ अधिवक्ता गरीब परिवारों से है जो महंगी किताबे खरीदने में सक्षम नहीं हैं उनको लाइब्रेरी चालू होने से पढ़ने का पूर्ण सुअवसर प्राप्त हो सकेगा । सदर विधायक भी बार एसोसिएशन के सदस्य हैं इस नाते जो अध्यक्ष निर्वाचित हो आपस मे वार्ता करके इस कार्य को सुनियोजित तरीके से कराए जिससे सभी अधिवक्ताओं को इसका फायदा मिल सके वहीं वरिष्ठ अधिवक्ता आनन्द मिश्रा ने कहा कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने हेतु हम सभी अधिवक्ताओं तथा निर्वाचित कार्यकारणी को मिलकर विशेष पहल करनी चाहिए। जिससे अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू हो सके। जितेंद्र उपाध्याय एडवोकेट ने भी अच्छे प्रतिनिधि के चयन की बात कही। बैठक में प्रमुख रूप से कुंवर रोहित सिंह, अनिल त्रिपाठी,पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मण त्रिपाठी, पूर्व कोषाध्यक्ष देवशरण मिश्रा, अरुण टाइगर,आशीष शुक्ला, सुरेन्द्र पयासी माधव विश्वकर्मा, ओंकार तिवारी, अलौकिक मिश्रा, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विकास निगम, पंकज पाण्डेय, लवकुश गौतम, लक्ष्मण कुशवाहा, राम सिंह, अरुण त्रिपाठी, अनूप सिंह बघेल सुनील प्रजापति, दीपक मिश्रा, त्रिभुवन सिंह यादव, कृष्ण कुमार, अजीत मिश्रा सहित आधा सैकड़ा अधिवक्ता मौजूद रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7