जिला संवाददाता शाहनवाज खान शानू
कानपुर देहात सट्टी थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर गांव के निकट मुगल रोड पर सोमवार सुबह ओवर टेक करने के दौरान आटो और ट्रक में आमने सामने टक्कर हुई,जिसमे आटो चालक सहित दो लोगो की मौत हो गई,वही आटो सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए , ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को सीएचसी लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को जिला अस्पताल रिफर किया गया।
जिला जालौन कालपी आलमपुर के हरपाल सिंह ने बताया कि,जिला जालौन आटा थाना के भभुआ गांव के साले गोविन्द (32) और शिवेन्द्र (28) दोनो भाई अपने पिता सुरजन पाल (75)पुत्र पृथ्वी सिंह को फालिस की बीमारी थी जिसको आटो रिक्शा चालक जिला जालौन कालपी के आलमपुर कमलकांत शर्मा लेकर जिला औरैया के जैतापुर उपचार के लिए जा रहे थे,सट्टी थाना क्षेत्र के जंहागीरपुर गांव के पास मुगल रोड के पास ओवर टेक के दौरान आटो और ट्रक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई जिसमे आटो चालक सहित चार लोग घायल हो गए,वही पर ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को निकालकर सीएचसी लाया गया जहां पर ड्यूटी पर तैनात डा राजवीर के द्वारा सुरजन पाल और आटो चालक कमलकांत शर्मा के जांच के मृत घोषित कर दिया गया साथ ही गोविंद और शिवेन्द्र के उपचार के जिला अस्पताल रिफर किया,मृतक सुरजन पाल की पत्नी फूलकुंवर लडके रामसजीवन,रामनरेश आदि परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया, सट्टी थाना के उपनिरीक्षक जयंन्त फौजदार ने जांच के बाद दोनो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।