Live India24x7

एनडीआरएफ द्वारा ज़िला आपदा आपदा प्राधिकरण चित्रकूट के साथ रोपवे आपात स्थिति में बचाव हेतु किया गया संयुक्त मॉक अभ्यास

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : जनपद में लगे लक्ष्मण पहाड़ी रोपवे पर किसी प्रकार की आपात स्थिति होने पर बचाव के बाबत एनडीआरएफ सहित विभिन्न हितधारकों ने आज दिनाँक 12 दिसंबर 2023 को एक संयुक्त मॉक अभ्यास किया |

 

उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में तथा निरीक्षक अनिल कुमार की अगुवाई में एनडीआरफ टीम ने इस संयुक्त मॉक अभ्यास में भाग लिया। यह पूरा मॉक अभ्यास *इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम* के तहत किया गया जिससे आपसी समन्वय और तैयारियों का परीक्षण तथा सभी विभागों को इस प्रकार के आपात के दौरान अपनी-अपनी भूमिका निभाने के बारे में पता चला और आपदा के प्रभाव को कम करने की संभावना पर ध्यान दिया गया किया | साथ ही इस बात पर विशेष बल दिया गया कि सबके बेहतर तालमेल से ही आपदा प्रबंधन के कार्य को आसानी से किया जा सकता है.

इस माक एक्सरसाइज में – बंदिता श्रीवास्तव एडीएम (एफआर), फूलचंद यादव तहसीलदार सदर विवेक कुमार नायब तहसीलदार नायब कुमार नायब तहसीलदार डीके सत्संगी जल निगम भरत सिंह जो डॉक्टर सुभाष चंद्र वो अनूप कुमार पाल एसडीओ गुलाबचंद एआरटीओ पुरुषोत्तम प्रभारी निरीक्षक राजापुर एवं आपदा विशेषज्ञ राहुल सिंह की टीम में उप निरीक्षक चंदन कुमार सिंह सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह एवं सत्येंद्र यादव शिव मूर्ति बी एवं एनडीआरएफ की 26 सदस्यीय टीम, फायर सर्विसेज, स्काउट व गाइड के बच्चे तथा जिला प्रभारी मौजूद रहे l

liveindia24x7
Author: liveindia24x7