ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब चित्रकूट द्वारा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए जनपद के चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी में जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी राजकुमार त्रिपाठी, बाँदा डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा एवं अन्य अतिथि गणों ने माँ शारदे के चित्र पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया।सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा लगायी गयी विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं बच्चों की तार्किक क्षमता एवं वैज्ञानिक सोंच की सराहना किया।मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी ने कहा कि सभी बच्चों के अंदर कुछ अन्तर्निहित क्षमताएं होती हैं जिनको इस प्रकार के आयोजनों से निखारने का मौका मिलता है।मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं आप जनपद में ही नही बल्कि प्रदेश स्तर पर भी अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करते हुए जनपद चित्रकूट को गौरान्वित करने का कार्य करें। जिला विद्यालय निरीक्षक संतोष मिश्रा जी ने सभी विजयी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी और कहा कि आगामी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में और तैयारी के साथ प्रतिभाग करें।आप सभी के अंदर प्रतिभायें है बस उन्हें निखारने की आवयश्कता है।जिला विज्ञान क्लब आप सभी को ऐसे ही उचित मंच प्रदान करता है। जिला समन्वयक जिला विज्ञान क्लब साकेत बिहारी शुक्ल ने सभी अतिथियों का स्वागत उद्बोधन करते हुए जिला विज्ञान क्लब के कार्यों पर प्रकाश डाला और कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में लगभग प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है ताकि बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं तार्किक क्षमता का विकास हो सके। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में चित्रकूट इंटर कॉलेज के छात्र हरवेश कुमार पाल को इलेक्ट्रॉनिक्स व्हीकल चार्जिंग सिस्टम का मॉडल प्रस्तुत करने के कारण प्रथम स्थान पर चयन किया गया जिससे पुरुस्कार स्वरूप रुपये 5000 की नगद धनराशि ,स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। द्वितीय स्थान पर चित्रकूट इंटर कॉलेज के छात्र सत्यम को ₹3000 की नगद धनराशि स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तृतीय स्थान पर बैजनाथ भारद्वाज सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र प्रियांशु मिश्रा को ₹2000 की नगद धनराशि स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं सांत्वना पुरुस्कार के रूप में रुपये 1000 की नगद धनराशि,स्मृति चिन्ह,प्रमाणपत्र अशोक पब्लिक स्कूल के छात्र सार्थक मिश्रा एवं राजकीय इंटर कॉलेज बरगढ़ के छात्र राम रतन गुप्ता को प्रदान किया गया। इनके अलावा 10 अन्य छात्रों का चयन मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है जो अगले माह आयोजित होने वाली मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया इस अवसर पर निर्णायक मंडल के रूप में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर के प्रवक्ता सौरव चंद्र सविता, शिव प्रसाद, अनिल कुमार प्रशांत कुमार वर्मा के अलावा डॉ रणवीर सिंह चौहान, विजय सोनी,आराधना सिंह, प्रियम्बदा जायसवाल, अनिल कुमार,नरेंद्र मिश्रा, अनुज श्रीवास्तव,लालमन,जी सहित जनपद के कई विद्यालयों के अध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।