Live India24x7

Search
Close this search box.

लंबित समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो किया जायेगा कलेक्टर का घेराव एकता परिषद संगठन के बैनर तले हुए कई गांव के लोग एकत्रित

गुना ब्लॉक के अन्तर्गत ग्राम धानबाडी के इकोदिया में समाजिक जन संगठन एकता के कार्यकताओं द्वारा 14/ दिसंबर दिन गुरुवार को सामूहिक बैठक की गई जिसमें ग्राम के जगराम रमेश सहरिया, ने कहा कि 30 लोगों का पूर्वजों के समय से कब्जा है और खेती करते हैं लेकिन पट्टा नहीं मिला जबकि आवेदन ओनलाइन किया गया ग्राम भगीरथ, कल्याण सहरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत कुटीर नहीं मिली है काई बार जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया लेकिन काई सुनबाई नहीं हुई है ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कार्यकता नंदकिशोर राजाराम ने कहा कि हम समाजिक कार्यकर्ता साथियों द्वारा पूरे क्षेत्र में भमण किया जा रहा है सूची तैयार की जा रही है बहुत जल्दी ही जिला स्तर पर ज्ञापन दिया जायेगा आगे ग्रामीणों से चर्चा करते हुए एकता परिषद जिला संयोजक सूरज ने कहा कि एकता परिषद द्वारा समय-समय पर जिला प्रशासन को गरीब वंचित समुदायों की समस्या को लेकर अवगत कराया गया है आगामी समय में जिला स्तर पर समस्या के निराकरण हेतु रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा जायेगा बैठक उपस्थित रहे कार्यकर्ता भारत सिंह, विशाखा गायत्री मुखिया भगवानलाल सुनमान कल्याण रामजीलाल भमरी बाई नाथीयाबाई आदि मौजूद रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7