Live India24x7

मानक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता महाविद्यालय में आयोजित

शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन एवं भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल में अनुबंध के तहत विद्यार्थियों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गयी। महाविद्यालय मे इसके तहत मानक क्लरब गठन किया गया है। उक्त क्लिब के विद्यार्थियों को उत्पादों के मानकीकरण, चिन्हांकन एवं गुणवत्ता प्रमाणन संबंधी गतिविधियों के बारे मे बताया जाता है। यह विद्यार्थि महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों एवं समाज के अन्य लोगों को भी इसके बारे में जानकारी जागरूक करते हैं। 

प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आरएस देवड़ा एवं भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो. एलके भटानिया द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. देवड़ा ने बताया कि जब तक उपभोक्ता जागरूक नहीं होगा तब तक बजार मे गुणवत्ताहीन चीजे बनती एवं बिकती रहेगी। इसलिए समय से पहले जागरूक होना है एवं समाज के अन्या लोगों को भी जागरूक करना जरूरी है।

वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. एसडी पाटीदार ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होने बाताया कि जब उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का ड्राफ्ट तैयार होना था तब महाविद्यालय से सुझाव चाहे गये थे। उनके द्वारा इस संबंध में सुझाव दिए गए थे एवं कैसे हमारी शिकायत करना होती है इसकी जानकारी दी। 

क्लाब के मेन्टर डॉ. दिनेश चौधरी ने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता संबंधी जानकारी दी एवं क्लब के उद्देश्यों से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। इस प्रतियोगिता में पुरूस्कार में नगद राशि प्रदान की गयी। प्रथम पुरूस्कार सागर महाजन (एम.एस.सी. भौतिकी) 1000 रुपए, द्वितीय पुरूस्कार रिषिका अकोले (एम.एस.सी. भौतिकी)-750 रुपए एवं तृतीय पुरूस्कार पायल पाटीदार (एम.एस.सी. रसायन)-500 रुपए तथा चतुर्थ पुरूस्कार शिवानी पाटीदार (एम.एस.सी. रसायन) 250 रुपए पुरूस्कार वितरण प्राचार्य, डॉ. एस.डी. पाटीदार एवं प्रो. ललित कुमार भटानिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. ऐश्वयर्या दिलावरे एवं आभार प्रो. अमिका बिरले माना।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7