Live India24x7

चित्रकूट पुलिस ने 01 परिवार को टूटने से बचाया

ब्यूरो चीफ संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृन्दा शुक्ला के निर्देशन में सामाजिक रिश्तों को बचाने हेतु किये जा रहे प्रयासों के क्रम में पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र पुलिस टीम द्वारा आपसी परिवारिक झगडे को समाप्त कराकर 01 परिवार में सुलह कराते हुए परिवार को टूटने से बचाया आवेदक इंद्रकुमार पुत्र भगवानदीन निषाद निवासी छिवली थाना मऊ जनपद चित्रकूट द्वारा अपनी पत्नी शोभा देवी द्वारा गाली गलौज करना तथा घर में न रहने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र दिया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रार्थना पत्र के निस्तारण हेतु प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र को निर्देशित किया गया। परिवार परामर्श केन्द्र प्रभारी उ0नि0 गुड्डी देवी एवं नियुक्त महिला आरक्षी शिवांगनी श्रीवास्तव, महिला आरक्षी सुरुचि चौधरी द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायतों को विस्तारपूर्वक सुनकर समझकर द्वितीय पक्ष से सम्पर्क करके उन्हें पुलिस कार्यालय स्थित परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया तथा दोनों पक्षों को समझाया गया । दोनों पक्षों द्वारा भविष्य में आपस में लड़ाई झगड़ा न करने तथा परिवारिक कर्तव्यों का पालन करने की बात कही गयी । आपसी सुलह होने पर दोनों पक्षों को साथ-साथ आपस में सामन्जस्य बिठाकर एवं परिवारिक दायित्यों को सही प्रकार से निर्वहन करने हेतु सलाह दी गयी।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7