Live India24x7

पूर्व जनपद न्यायाधीश ने गरीबों को बांटे कंबल

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट ‌अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के चित्रकूट इकाई द्वारा चित्रकूट जिला के कर्वी ब्लॉक के भसौंधा गांव में 50 गरीब ,असहाय दिव्यांग जनों को ठंड से बचाव के लिए कंबल बांटे गए पूर्व जिला न्यायाधीश दिलीप सिंह यादव अध्यक्ष विशेष लोक अदालत चित्रकूट के कर कमलों से कंबल बांटे गए कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे । उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा ईश्वरीय सेवा के बराबर मानी जाती है, हर सक्षम व्यक्ति को गरीब असहाय व्यक्तियों की मदद करनी चाहिए कोई भी पर्व हो, ठंड हो, बरसात हो यदि गरीब किसी अभाव से ग्रस्त है जरूरतमंद है तो उसकी मदद के लिए सक्षम व्यक्तियों को आगे बढ़कर हाथ बढ़ाना चाहिए, गरीबों की सेवा करने से आंतरिक खुशी की अनुभूति होती है। उन्होंने कंबल वितरण के लिए यादव महासभा के पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए आगे भी सेवा कार्य जारी रखने की सलाह दी। कंबल वितरण के समय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष रामौतार यादव जनपद न्यायालय के पूर्व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केशव प्रसाद यादव आदि मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज