Live India24x7

डब्लू ए सी ग्लोबल ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन द्वारा -इन्टर नेशनल प्रेस्टीजियस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : कार्यक्रम आयोजक एवम संगठन प्रमुख डा0 विजय बजाज एवम डा0 ज्योति बजाज जी द्वारा लगभग- 100 अलग-अलग प्रतिभाओं को सम्मानित करने का सराहनीय कार्य किया है।कार्यक्रम के मुख्याकर्षण रहे फिल्म अभिनेता गुलशन ग्रोवर,गुलशन ग्रोवर ने अपनी फिल्मी अंदाज से फिल्मी डायलाग में वाह-वाही लूटी और लोगों का सम्मान भी किया गुलशन ग्रोवर ने फाउंडेशन की तारीफ करते हुवे कहा कि यह मेरा सौभाग्य है की जो मुझे समाज सेवा करने वाले समाजसेवियों एवम विभिन्न प्रतिभाओं के धनी शक्सियतो का इतने बड़े अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में सम्मान करने का मौका दिया गया इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद से दिनेश कुमार जो की एक चित्रकार के साथ- बेसिक में शिक्षक भी हैं,उन्हे भी इस सम्मान के लिए चुना गया है जिसे सुनते ही उनके हजारों शुभचिंतक एवम फालोवर्स ने खुशी जाहिर करते हुवे बधाइयां दी यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मान कार्यक्रम इंदौर शहर के नामी गिरामी होटल साउथ एवेन्यू में आयोजित किया गया

liveindia24x7
Author: liveindia24x7