Live India24x7

जिले में चलाया गया प्लास्टिक उन्मूलन अभियान महाअभियान के तहत 45 किलो प्लास्टिक जप्त ,6800 रू. लगाया जुर्माना

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट शासन के निर्देशानुसार चित्रकूट की सभी स्थानीय निकायों में निकाय जिला प्रभारी/एडीएम वन्दिता श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में पालिका परिषद चित्रकूट धाम कर्वी व नगर पंचायत मऊ में शासन के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक जप्तिकरण महाभियान के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी बी के गौतम,वरिष्ठ लिपिक कर्मोत्तम सिंह और डीपीएम शिव कुमार के नेतृत्व में सघन पॉलिथीन उन्मूलन अभियान चलाया गया जिसमें 40 kg सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त की गई साथ ही 6000 रु का जुर्वाना वसूला गया इस दौरान नगर के सम्मानित व्यापारियों को मानक के अनुसार जागरूक किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया इसी प्रकार नगर पालिका परिषद चित्रकूट धाम में भी शासन के निर्देशानुसार सिंगल यूज प्लास्टिक जप्तिकरण महाभियान के अंतर्गत अधिशासी अधिकारी लालजी यादव, इन्स्पेक्टर कमला कम शुक्ला आर आई राहुल पांडेय और डीपीएम शिवा कुमार के नेतृत्व में लगभग 5 kg सिंगल यूज प्लास्टिक जप्त की गई साथ ही 2800 रु का जुर्माना वसूला गया इस दौरान नगर के व्यापारियों को मानक के अनुसार जागरूक किया गया और सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7