Live India24x7

चाणक्यपुरी कॉलोनी के गरबा चौक से लगाकर सीतला माता तक नल कनेक्शन होने के बावजूद भी कई महिनों से पानी नहीं आ रहा

नगरपालिका द्वारा जलकर की वसूली हर माह कर रहे

धार/26/12/2023 (नि.प्र.) नगरपालिका धार द्वारा चाणक्यपुरी कालोनी धार के गरबा चौक से लगाकर सीतला माता मंदिर तक कई महिनों से नल से पानी नहीं हा रहा है,। इस पर नगरपालिका का कोई ध्यान नहीं है। कालोनी के रहवासी पानी न मिलने से कई परेशानियों का सामना कर रहे है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नगरपालिका द्वारा नल कनेक्षन हेतु जलकर की वसूली हर माह वसूल रहे है, लेकिन पानी नहीं दे रहे है। धार षहर के तालाबों में इस वर्षं अभी तो पर्याप्त पानी उपलब्ध है, इसके बावजूद भी मर्ह महिनों से नल से पानी नहीं आ रहा है, इस तरह गर्मी के दिनों में क्या हो।

इसी प्रकार नगरपालिका द्वारा इस कालोनी के सभी टेक्स वसूल कर रहे है, लेकिन यहॉं पर कोई सुविधा उपलब्ध नहीं करा रही है। यहॉं पर न तो स्ट्रीट लाईट है, न ड्रेनेज लाईन है न ही रोड की सुविधा है। वार्ड नंबर-05 मोहल्ला चाणक्यपुरी कॉलोनी के सेक्टर सी-56 से सेक्टर सी-66 तक पुरानी ड्रेनज लाईन थी, वह पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होकर नष्ट हो गई है, जिससे मकानों का पानी रोड व गड्डों में भरा होने के कारण कई बीमारियों को पैदा कर रहे है और घर-घर का गंदा पानी रास्ते पर सदाबहार बहता रहता है। जिससे प्रतिदिन गंदगी का सामना करना पड रहा है। जिससे रहवासियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में कई बार सीएमहेल्पलाईन, जनसुनवाई, नगरपालिका के वरिष्ठ अधिकारियों, वार्ड का पार्षद, जनप्रतिनिधियों को शिकायत/लिखित तथा मौखिक रूप से संझान में लाया गया है, लेकिन आज तक कोई स्थाई समाधान नही हुआ है, जिससे कॉलोनीवासियों में रोष व्यक्त किया जा रहा है। इस संबंध में जॉंच कराई जाकर पानी की उपलब्धता, ड्रेनेज लाईन, स्ट्रीट लाईट व रोड का निर्माण करवाया जावे, ताकि रहवासियों को सुविधाओं के साथ-साथ कई बीमारियों से मुक्ति मिलने के साथ ही कॉलोनी में स्वच्छता का वातावरण निर्मित हो सके

liveindia24x7
Author: liveindia24x7