Live India24x7

यातायात पुलिस द्वारा कर्वी शहर के वाहनों की चेकिंग की गयी एवं 89 वाहनों से 1,85,000/- रुपये का ई-चालान किया गया

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम 

चित्रकूट: सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के द्वितीय चरण के परिपेक्ष्य में आज दिनाँक-26.12.2023 को पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में सड़क सुरक्षा अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी यातायात राज कमल के पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात शैलेन्द्र सिंह तथा उनकी टीम द्वारा कर्वी शहर के विभिन्न स्थानों पर फ, 02 पहिया वाहनों में बिना हेलमेट, तीन सवारी एवं नाबालिकों द्वारा वाहन चलाने की तथा 04 पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट एवं फाल्टी नम्बर प्लेट, मोबाइल फोन चलाते हुये या बात करते हुये ड्राईव करने, गलत दिशा में वाहन चलाने की चेकिंग की गयी । इस दौरान 89 वाहनों से 01 लाख 85 हजार रुपये का ई-चालान किया गया 

liveindia24x7
Author: liveindia24x7