Live India24x7

अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने किया लाखों रुपए का फर्जी भुगतान, कब होगी जांच

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम 

चित्रकूट अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र गुप्ता ने किया लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए विकास कार्यों के नाम पर किया मनमाने तरीके से भुगतान नरैनी ब्लाक में प्रशासक रहते हुए किए कई बडे़ कारनामें, फर्जी भुगतान कर किया सरकारी धन का बंदरबाट प्रशासक व सचिव की मिलीभगत से विकास कार्यों के नाम पर हुए लाखों रुपए के भुगतान सूत्रों के अनुसार नरैनी ब्लाक की एक ग्राम पंचायत में बिना कार्य के फर्जीवाड़ा करते हुए किए गए थे भुगतान, हुई थी शिक़ायत विकास कार्यों की जांच करने गए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी/प्रशासक, सचिव व एक अन्य ने शिक़ायत कर्ता से की थी अभद्रता शिकायत कर्ता ने माननीय न्यायालय एस सी/एस टी में लगाई थी न्याय की गुहार माननीय न्यायालय के आदेश पर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी/प्रशासक व सचिव सहित एक अन्य व्यक्ति पर मुकदमा हुआ था दर्ज़ बहीं सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) कर्वी रहते हुए रमेश चन्द्र गुप्ता ने किए थे बडे़ कारनामें स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत बनवाए गए शौचालयों में किया था बड़ा खेल, गांवों में नहीं बने थे शौचालय, फर्जी फीडिंग दिखाकर कराया था बड़ा घोटाला वहीं हैंडपंप मरम्मत व हैंडपंप मरम्मत सामग्री के नाम पर व विकास कार्यों के नाम पर किया था बड़ा खेल, पानी के टैंकर की फर्जी सप्लाई दिखाकर मनमाने तरीके से किया गया था भुगतान जिला प्रशासन सही तरीके से कराए जॉच तो अपर जिला पंचायत राज अधिकारी के भ्रष्टाचारी कारनामों का हो जायेगा पर्दाफाश विकास कार्यों के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हुए करोड़ों रुपए की चल अचल संपत्ति अर्जित करने वाले अपर जिला पंचायत राज अधिकारी पर कब कसेगा शिकंजा वरिष्ठ पत्रकार/सामाजिक कार्यकर्ता ने माननीय मुख्यमंत्री सहित अपर मुख्य सचिव पंचायती राज,निदेशक पंचायती राज व उप निदेशक पंचायती राज को पत्र लिखकर करेंगे जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही की मांग शासन के निर्देशों का खुला उलंघन करते हुए फर्जी तरीके से सरकारी धन का बंदरबाट करने वाले अपर जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र गुप्ता की कब होगी जांच…?

liveindia24x7
Author: liveindia24x7