Live India24x7

निशुल्क आयुष रोग निदान शिविर का आयोजन

 धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 28 दिसंबर 2023/ जिला आयुष अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र मुवेल के निर्देशन में शासकीय आयुर्वेद औषधालय एवं हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर कड़ोदकला में गुरूवार को  आगनवाड़ी केंद्र  ग्राम गोपालखेड़ी में निशुल्क आयुष रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों और ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरित की गई तथा  दिनचर्या ,ऋतुचार्य एवम मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु उपाय बताएं। साथ ही एचडब्ल्यूसी में होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए उसके लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। इसी प्रकार शासकीय आयुर्वेद औषधालय द्वारा बालक छात्रावास बरदा में स्वास्थ शिविर लगाया गया। जिसमे बालकों का स्वास्थ परीक्षण कर निशुल्क औषधि वितरण की जाकर मौसमी बीमारियों से बचाव व आयुर्वेद अनुसार दिनचर्या व योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7