Live India24x7

समस्त भवन, भूखण्ड धारक बकाया व विद्यमान राशि जमा करावें

 धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार, 28 दिसंबर 2023/ मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद धार ने बताया कि जलकर, सम्पत्तिकर वित्तीय वर्ष समाप्ति की ओर है। समस्त भवन, भूखण्ड धारक सम्पत्तिकर स्व-निर्धारण विवरणी फार्म भरकर सम्पत्तिकर, समेकित कर, शिक्षा उपकर, नगर विकास उपकर, सामान्य स्वच्छता उपकर, जलकर की बकाया व विद्यमान राशि जमा करावें। साथ ही अपने स्वामित्व के स्वत्व संबंधी दस्तावेज व आधारकार्ड प्रस्तुत कर अपनी जलकर, सम्पत्ति का पंजीयन करावें तथा अधिभार से बचें एवं नगर के चहुमुखी विकास में सहयोग प्रदान करें। उन्होंने यह भी बताया कि अवैध नल कनेक्शनों को वैध करवाने के लिये तत्काल दस्तावेज प्रस्तुत कर निर्धारित शुल्क जमा कराकर वैध करवाये, अन्यथा ऐसे अवैध कनेक्शनधारी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही कर कनेक्शन काट दिए जावेंगे। जिसकी जवाबदारी स्वयं की होगी। इसी प्रकार वर्तमान में जीआईएस मेपिंग सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है, जिससे सम्पत्तिकर की वर्तमान स्थिति अनुसार राजस्व अभिलेखों का निरंतर शुद्धीकरण का कार्य प्रचलित है। सम्पत्तिकर जीआईएस मेपिंग सर्व कार्य में लगने वाली आवश्यक जानकारी सर्वेक्षण दल को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7