Live India24x7

Search
Close this search box.

साल के अंतिम दिन आदिवासियों को बांटे कंबल और ऊनी कपड़े सेवा भारती और रामहित सेवा समिति ने कोल आदिवासियों को ठंड से पहुंचाई राहत परहित सरिस धर्म नहीं भाई, परपीड़ा सम नहीं अधमाई’

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट ठंड से गरीबों , वृद्ध जनों दिव्यांगों को बचाने के लिए सेवा भारती ने एक कदम आगे चलकर पाठक के सुदूर ग्रामीण अंचलों में कंबल ,पहनने के गर्म कपड़े महिलाओं के लिए साड़ी ,बच्चों के लिए भी ऊनी कपड़ों का वितरण किया। रविवार को मानिकपुर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चूल्ही नया व पुराना चूल्ही गांव पहुंचकर सेवा भारती के स्वयंसेवकों ने लगभग 200 गरीब परिवारों को ठंड से राहत पहुंचाई तो गरीबों के चेहरे खिल उठे। सेवा भारती के जिला मंत्री गुरु प्रकाश शुक्ला ने कहा की सेवा भारती निरंतर गरीबों , निराश्रितों ,दिव्यांगजनों की सेवा में तत्पर रहती है भीषण ठंड से बचाव के लिए पाठा क्षेत्र के सुदूर गांव में रविवार को कंबल और वस्त्र बांटे गए हैं  यहां गरीबी देखकर नहीं लगता कि सरकार की योजना यहां भी कभी पहुंचेगी जिला सहमंत्री राजकिशोर शिवहरे ने कहा कि इस क्षेत्र में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है,चूल्ही गांव तक पहुंचाने के लिए सड़क नहीं है स्कूल है लेकिन वहां बच्चे पढ़ने नहीं जाते यहां के नौनिहाल अपने अभिभावकों के साथ रोजी-रोटी कमाने में मददगार की तरह लगे हैं जिन बच्चों को स्कूल में होना चाहिए वह जंगल में लकड़ी काटने में अपने माता-पिता का सहयोग करते हैं यह बहुत ही चिंता का विषय है । शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस पर ध्यान देना चाहिए ।‌स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अभी यहां स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ कोल आदिवासियों को नहीं मिल पा रहा है ,जनप्रतिनिधियों को ऐसे अभावग्रस्त पाठा क्षेत्र में समय-समय पर भ्रमण करके सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करना चाहिए । ग्रामीणों ने बताया कि यहां न अधिकारी आते हैं और न ही जनप्रतिनिधि आते हैं , सिर्फ चुनाव के समय जरूर आते हैं। कंबल वितरण कार्यक्रम में रामहित सेवा समिति के प्रबंधक रोहित सिंह पटेल,संरक्षक भाई रामबहोरी किशन लाल गुप्ता मानिकपुर के मनोज जायसवाल राज किशोर त्रिपाठी अनिल अग्रवाल राजीव श्रीवास्तव जिला प्रचार प्रमुख शंकर प्रसाद यादव गनी भाई आदि मौजूद रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7