लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में चौकी प्रभारी शिवरामपुर सत्यमपति त्रिपाठी तथा उनकी टीम द्वारा मु0अ0सं0 04/2024 धारा 307 भादवि0 के वांछित अभियुक्त घनश्याम सिंह पुत्र स्व0 कुबेर सिंह निवासी भैंसोधा रोड शिवरामपुर थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट को घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल व 05 अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया दिनाँक 01.01.22024 की रात्रि में अभियुक्त घनश्याम सिंह ने अपनी लाइसेंसी राइफल से शिवभवन पटेल पुत्र शिवप्रकाश निवासी भैसोंधा रोड शिवरामपुर को जान से मारने की नियत से फायर कर दिया था, घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 04/2024 धारा 307 भादवि0 बनाम घनश्याम सिंह उपरोक्त पंजीकृत किया गया था घटना का संज्ञान लेकर चौकी प्रभारी शिवरामपुर तथा उनकी टीम द्वारा दिनाँक 03.01.2024 को अभियुक्त घनश्याम सिंह उपरोक्त को घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल 315 बोर व 05 अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया । शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित की गयी