बतियागढ से देवेंद्र देवलिया की रिपोर्ट
पथरिया विधानसभा के अंतर्गत आने वाले तहसील बतियागढ़ ग्राम पंचायत आलमपुर गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची जहां पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का ग्राम पंचायत आलमपुर गांव के सरपंच श्री अजुद्दी आदिवासी रोजगार सहायक सचिव धनसिंग, हरवल,कपूर सहित पांच के साथ सभी ग्रामीणजनों ने जोरदार स्वागत किया, विकसित भारत संकल्प यात्रा में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एंव माल्यार्पण कर कार्यक्रम विधीवत प्रारंभ किया गया और शासन की योजनाओं का किस तरह से जनता को लाभ मिले इसके बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई,इस अवसर पर सरपंच श्री अजुद्दी आदिवासी रोजगार सहायक सचिव धनसिंग आलमपुर बतियागढc.e.o अश्विनी कुमार सिंह, a.p.o. राकेश कुमार चौबे,b.r.c. उमेश पाटक,विजय पटेल, पधारे ग्राम पंचायत सरपंच अजुद्दी आदिवासी एवं ग्राम वासियों द्वारा सभी अतिथियों का फूलमाला से स्वागत किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए c.e.oअश्विनी कुमार सिंह ने प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में उपस्थित जनों को बताया