Live India24x7

गरीब बेसहारा भूखे को भोजन निर्वस्त्र को वस्त्र देना दुनिया का सबसे बडा दान: रोहित सिंह पटेल

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट जनपद के वरिष्ठ समाज सेवी इस तेज ठंड हवा, वर्षा के कारण बढ़ती ठंढ़ी को देखकर लगातार गरीबों को गर्म कपड़े कंबल वितरण करने में जिले में सबसे आगे चल रहे हैं ,रामहित सेवा समिति प्रमुख रोहित सिंह पटेल ने 6 जनवरी शाम गरीब राहगीरों को 70 कंबल वितरित किएरामहित सेवा समिति प्रमुख रोहित सिंह पटेल अपने साथी अजय पटेल , राममोहन त्यागी और सोनिलाल बाल्मीकि व अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर इस कड़ाके की ठंड व रिम झीम की वर्षा के साथ ठढ़ हवाओं के कारण ठिठुर रहे बेसहारा गरीब राहगीरों के बीच में शाम करीब 6बजे गरीब राहगीरों को 70 कंबल वितरित किए। इस सम्बन्ध में रामहित सेवा समिति प्रमुख रोहित सिंह पटेल ने बताया कि हम अपनी संस्था की ओर से गरीब राहगीरों को करीब 70 कंबल वितरित किए गए। कंबल का वितरण जिले के अनेक सैकड़ों गांवों में लगभग 2200 कम्बल, गर्म कपड़े, जूते ले जाकर गरीब बेसहारा लोगों को तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौराहों में मौजूद गरीब राहगीरों को किया गया। ये वितरण रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्टेशन रोड, प्रयागराज मार्ग के पटेल तिराहा आदि स्थानों पर कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे गरीब राहगीरों को कंबल वितरण के साथ ही ओढ़ाया भी गया। उन्होने आगे बताया कि यह पुनीत कार्य आगे भी जारी रहेगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड को ध्यान में रखते हुए कुछ गरीब बेसहारा राहगीरों के लिए कुछ खान पान की भी व्यवस्था की गई है । इस कार्यक्रम में रोहित सिंह पटेल समाजसेवी, राममोहन त्यागी, अजय पटेल, सोनेलाल बाल्मीकि आदि समाजसेवी मौजूद थे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7