कानपुर देहात राजपुर कस्बे की बाजार में खरीददारी करने आ रहे बाइक सवारों की सड़क पर बाइक फिसलने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। राहगीरों ने पीएचसी में भर्ती कराया। जहाँ दोनों युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाइक सवार हैलमेट नहीं लगाये थे।
बैना गाँव के अनिकेत (18) अपने पडोसी निखिल (19) के साथ रविवार को बाइक से राजपुर की साप्ताहिक बाजार में खरीददारी करने आ रहे तभी भाल पुलिया के पास डिवाइडर पर बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई हादसे में दोनों लोग घायल हो गये। आसपास के लोगों ने घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया जहाँ डाक्टर शिवकुमार ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।