लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम
चित्रकूट : नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जन्म स्मृति पर आयोजित सुभाष चैलेंज कप 2024 (21) वां वर्ष द्वारा आयोजित जिलाधिकारी एकदाश और नागरिक एकादश (सद्भावना मैच) के
बीच खेला गया जिसमें जिलाधिकारी एकादश ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 173रन बनाए और 174 रन का लक्ष्य दिया । जिलाधिकारी एकादश की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सराहनी व अच्छा प्लेटफार्म देते हुए सत्येंद्र नाथ 23 गेंद में 28 रन और विकाश यादव 22 गेंद में 23 रन का का योगदान दिया नागरिक एकदश की ओर से गेंदबाजी करते हुए अनिल प्रधान 3 ओवर 28 रन 3 विकेट और अशोक जाटव 2ओवर में 22 रन दिए लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए नागरिक एकादश की 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 134 रन ही बना पाई । नागरिक एकादश की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए स्वप्निल 26 गेंद में 22 रन और अशोक जाटव 18 गेंद 11रन की पारी खेली और जिलाधिकारी एकदाश की तरफ से गेंदबाज़ी करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने अपने कैप्टन की पारी खेलते हुए एवं कुशल नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2 ओवर 10 रन और अमित 3 ओवर 14 रन 1 विकेट दिए। आज के मैन ऑफ दी मैच रहे निशांत और बेस्ट बॉलर के रूप में अनिल प्रधान, बेस्ट बैट्समैन विकास कुमार, बेस्ट कीपर अमित अग्रवाल, बेस्ट फील्डर मोहम्मद जसीम को दिया गया।
जिलाधिकारी एकदाश ने इस मुकाबले को 43 रन से अपने नाम किया ।
मुख्य अथिति विकाश कुमार (जिला जज), अभिषेक आनन्द
(जिलाधिकारी) चित्रकूट, विशिष्ठ अथिति अनिल प्रधान (सदर विधायक), विशिष्ठ अतिथि मोo जशीम अहमद (एसडीएम), जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, कोऑपरेटिव बैंक चित्रकूट/ बांदा पंकज अग्रवाल, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, सतेंद्र कुमार , मोसू खान आदि मौजूद रहे।
आज के मैच के अंपायर रहे हैदर जहान और प्रेम नारायण
स्कोर विजय, सौरभ नाहर, , समसुद्दीन लोकेश सिंह ,कमलेश परिहार, रामचंद्र कुरील, आनंद,ऋषि यादव, करन पटेल, रानू, हिमाशु नाहर,अनुराग आदि मौजूद रहे कल।की मैच की जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी दीपक मिश्रा ने बताया कि कल महिला क्रिकेट झांसी और बनारस बीच खेला जाएगा।