धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा
धार, 12 जनवरी 2024/ स्वामी विवेकानंद जयंती “राष्ट्रीय युवा दिवस” पर किला मैदान में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, कर्मचारी, आमजन और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शो पर चलने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखा और सुना गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण जगदीशचन्द्र शर्मा एवं रमेशचन्द्र कश्यप द्वारा दिया गया।