Live India24x7

उपनिरीक्षक को फूल माला पहनाकर दी गई विदाई

जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज खान शानू 

कानपुर देहात सट्टी थाना में 35 माह से सेवा दे रहे तेज तर्रार उपनिरीक्षक जयंन्त फौजदार का गैर जनपद स्थानांतरण होने पर थाना परिसर में विदाई समारोह हुआ जिसमें थाने के समस्त स्टाफ ने फूल माला पहनाकर कर तथा अंगवस्त्र भेंट कर ससम्मान विदाई दी थानाध्यक्ष शिवशंकर ने कहा 35 माह के कार्यकाल में उन्होंने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया उनके द्वारा किए गए कार्यों को हम सभी भूल नही पायेंगे वह ज्यादातर मामले दोनों पक्षों को बैठाकर सुलह-समझौता से निबटा देते थे जिसके चलते पीड़ित को मौके पर न्याय भी मिल जाता था इसलिए क्षेत्र के लोग उपनिरीक्षक से काफी खुश दिखे तेजतर्रार उपनिरीक्षक को सट्टी थाने में 14 फरवरी 2021 को उपनिरीक्षक पद पर तैनाती दी गई थी

liveindia24x7
Author: liveindia24x7