Live India24x7

Search
Close this search box.

विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच और  समय का बेहतर प्रबंधन कर प्रश्न हल करने की समझाइश दें – कलेक्टर श्री मिश्रा

  धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा

धार 13 जनवरी 2023/  बोर्ड परीक्षाओं में ज़िले का परिणाम बेहतर बनाने के सिलसिले में शनिवार को पीजी कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित प्राचार्यों की संगोष्ठी में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा बोले विद्यार्थियों को सकारात्मक सोच और  समय का बेहतर प्रबंधन कर प्रश्न हल करने की समझाइश दें। आयोजित संगोष्ठी में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ब्रजकांत शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण देवड़ा सहित प्राचार्य मौजूद रहे।

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने प्राचार्यों से कहा की पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों के छोटे छोटे समूह बनाकर अच्छे से हल करवाएं, उन्हे मोटिवेट करें ताकि संस्था के परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहें। छात्र – छात्राएं की टेस्ट परीक्षाएं दूसरे स्कूलों में करवाएं जिससे उन्हें दूसरी जगह परीक्षा देने का डर खत्म हो जाए। साथ ही छात्र छात्राओं के घर जाकर पालकों से मिलकर मोटीवेट करें। परीक्षा के गेप के दिनों में भी सम्बन्धित विषय की तैयारियां लगातार जारी रखें।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज