Live India24x7

थानध्यक्ष ने खिचड़ी भोज के साथ साथ कम्बल भी वितरित किए

जिला संवाददाता लाइफ इण्डिया शाहनवाज शानू खान

 

कानपुर देहात मूसानगर । कस्बा मूसानगर मे मकर संक्रांति के पावन पर्व के चलते थाना प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा खिचड़ी भोज के साथ साथ गरीबों को कस्बे से लेकर थाना क्षेत्र के कई गांव जाकर कम्बल वितरित किए। और वही मुक्ता देवी मंदिर घाट में लोगों ने यमुना में स्नान कर दान पुण्य किया सिद्ध पीठ माता मुक्तेश्वरी के दर्शन किए। कस्बे में मुख्य बाजार समेत कई जगहों पर खिचड़ी वितरण व कमल वितरण के कार्यक्रम किया गया जिसमें गरीब मजलूम लोगों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर तथा हर गरीब मजलूमों को न्याय दिलाना उनकी प्रथम वरीयता अक्सर सुर्खियों छाए रहने वाले थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने थाने में खिचड़ी भोज के साथ साथ कस्बे से लेकर खिरियनपुर, जरसेंन, चांदपुर मुक्तादेबी के अलावा अन्य कई गांव में लगभग 200 कम्बल जरूरतमंदों को वितरण को लेकर क्षेत्र में निकले है उन्होंने बताया कि कंबल वितरण का कार्यक्रम सुबह से लेकर शाम तक चला जिसमें लगभग 200 कंबल वितरित किए जायेंगे। और जरूरत मंद गरीब बुजुर्ग महिलाओं वा बुजुर्गो को सर्दी के कहर के चलते लोगो को कंबल वितरित करते रहेंगे । मुक्तादेबी घाट पर स्नान करने को लेकर पहुच रहे स्रदालुओं को स्नान करने को लेकर बैरीकेटिड कराने के चलते वा स्नान करने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के करे इंतजाम को लेकर पहुंचे तहसीलदार सुनील कुमार वा लेखपाल प्रवीर शुक्ला भी खिचड़ी भोज वा कम्बल वितरार कार्यक्रम में मौजूद रहे

liveindia24x7
Author: liveindia24x7