Live India24x7

हमारी सरकार गरीबों के बारे में सोच कर उनके लिए कार्य कर रही है – मंत्री सुश्री भूरिया

   धार, ब्यूरो चीफ़ सुनील कुमार विश्वकर्मा   

धार 15 जनवरी 2024/ हमारी सरकार गरीबों के बारे में सोच कर उनके लिए कार्य कर रही है। माता, बहनों, बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर लगातार जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। प्रदेष से अब कुपोषण को दूर किया जा रहा है। मुझे इस महत्वपूर्ण विभाग का कार्य दिया गया है। प्रधानमंत्री जी ने गांव की महिलाओं को खाना बनने की दिक्कत को समझा और उज्जवला योजना में गैस टंकी और चुल्हे का वितरण किया जिससे उन्हें धुऐं और उससे होने वाली बिमारियों से निजाद मिली है। हमारी सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाया है। हमारी प्रदेश की बेटियॉ अब हर क्षेत्र में आगे आ रही है। हमारी बहने अब विभिन्न राजनैतिक व शासकीय पदों पर अपने दायत्विों का निर्वहन कर रही है।  हमारी सरकार का प्रयास निरंतर जारी रहेगा कि महिलाओं और बच्चों के लिए और अधिक अच्छे कार्य कर उन्हें लाभांवित कर सके।  यह बात प्रदेश की महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर जीएमडी प्लेस में आयोजित महिला सशाक्तिकरण एवं मकर संक्रांति उत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम में कही  ।

कार्यक्रम में सांसद श्री छतरसिंह दरबार ने कहा कि महिला शक्ति प्रदर्शन की बात आदिकाल से आ रही है। महिला के बिना पुरूष पूर्ण नहीं होता हैं । प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की सरकार आने के बाद से महिला का उत्थान कर उन्हें सशक्त बनाया है। महिलाओं के लिए आरक्षण का बिल पास करवायॉ । आज महिलाऐं जेट प्लेन, बस, रिक्शा  और अन्य कार्य कर सशक्त बन चुकी है।

विधायक धरमपुरी श्री कालुसिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार प्रदेश की महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे ला रही है। हमारी सरकार महिला सम्मान के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती का पूजन व कन्या पूजन कर किया। कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन भी किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को सुहाग किट का वितरण किया गया। अतिथियों ने विभिन्न प्रायोगिक परीक्षा व अन्य क्षेत्र में में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर डिप्टी कलेक्टर, एसडीओं जल संसाधन जैसे पदों पर चयनित होने वाली जिले की नारी शक्ति को सम्मानित किया और महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में सभी को संकल्प दिलाया कि मकर संक्रांति पर लायलोन वाली डोर का प्रयोग नहीं करेंगे और दूसरो को भी इसके लिए प्रेरित करेगे। इस दौरान लायलोन डोर से धार के बालक के साथ हुई दुखद घटना के लिए मौन रहकर श्रृंद्धजलि दी।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार सिंह मेड़ा, पूर्व सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती पटेल, कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव, श्री मनोज सोमानी, श्री विश्वास पांडे सहित बड़ी संख्या में  महिलाऐं मौजूद रही।

कार्यक्रम  के पश्चात मंत्री सुश्री भूरिया आंगनवाडी  केंद्र देलमी में बच्चों के साथ विशेष भोज में शामिल हुई।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7