Live India24x7

ज्ञान-शील-एकता” के ध्येय को जीवन में चरितार्थ कर सामान्य विद्यार्थी के राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण विद्यार्थी परिषद कर रही हैं – डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी

लाइव इंडिया ब्यूरो चीफ इंदौर डेस्क अरविन्द पटेल

सांवेर जिला इंदौर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महू जिला की सांवेर इकाई में राष्ट्रीय युवा दिवस के निमित्त “आज के स्वामी विवेकानंद” व्याख्यान कार्यक्रम संपन्न हुआ , जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र सिंह सोलंकी जी ने मुख्य वक्ता रहे व मुख्य अतिथि प्रभु दयाल सरवैया सर उपस्थित रहे , डॉ वीरेंद्र जी ने स्वामी जी के जीवन का परिचय दिया , और बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा संगठन है जो स्वामी जी के विचारों के साथ-साथ “ज्ञान शील एकता”को चरितार्थ कर सामान्य विद्यार्थी के जीवन में उतरता है| अभाविप द्वारा शिक्षाविदों का सम्मान किया गया , कार्यक्रम की भूमिका अभाविप नगर अध्यक्ष अक्षत जी अग्रवाल ने रखी , व कार्यक्रम का आभार नगर मंत्री ध्रुव जी शर्मा ने व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन तनिष्क वर्मा ने किया…

liveindia24x7
Author: liveindia24x7