Live India24x7

प्रदेश के विधार्थियों को एक साथ दो पाठ्यक्रम पूर्ण करने का सुनहरा अवसर

ब्यूरो चीफ विजेंद्र रोकड़

खरगोन – मप्र के एकमात्र शासकीय दूरस्थ शिक्षा संस्थान मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविधालय को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो से 34 पाठ्यक्रमों के संचालन के लिए अनुमोदन प्राप्त हो चुका है। जिनमें शैक्षणिक सत्र 2023-2024 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। मप्र भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय केंद्र शासकीय पीजी महाविद्यालय खरगोन में प्रवेश प्रक्रिय प्रारंभ हो चुकी है। जिन पाठ्यक्रमों हेतु अनुमोदन प्राप्त हुआ है उनमें सामान्य कला, वाणिज्य व विज्ञान स्नातक एवं स्नातकोतर पाठ्यक्रमों के साथ-साथ प्रबंधन एवं रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम भी शामिल हैं। ये पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को प्राप्त करने में मददगार होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों तथा मध्यप्रदेश शासन, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश के विद्यार्थी अब एक साथ दो पाठ्यक्रम पूर्ण कर सकते हैं। एक पाठ्यक्रम किसी भी महाविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय से नियमित विधार्थी के रूप में, जबकि दूसरा मध्यप्रदेश भोज विश्वविधालय से दूरस्थ माध्यम के अंतर्गत विधार्थी चाहे तो एक साथ दोनों पाठ्यक्रम मध्यप्रदेश भोज मुक्त विश्वविधालय से भी पूर्ण कर सकता है अनुमोदित किये गये पाठ्यक्रमों में बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, बीबीए, बीसीए, लाइब्रेरी और इनफार्मेशन साइंस में बैचलर डिग्री जर्नलिज्म में बैचलर डिग्री के साथ-साथ नवीन पाठ्यक्रम बीएससी (साइबर सिक्योरिटी) एवं बीएससी (डेटा साइन्स) संबंधी पाठ्यक्रम नवीन, अत्यधिक महत्वपूर्ण एवं बहुउपयोगी हैं इसके साथ ही मास्टर डिग्री पाठ्यक्रमों में एमएससी जंतु विज्ञान भौतिक, रसायन शास्त्र, गणित वनस्पति विज्ञान, एमए अर्थशास्त्र, हिंदी, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र भूगोल अंग्रेजी साहित, एम एस समाज कार्य और पत्रकारिता के अतिरिक्त साइबर सिक्योरिटी में मास्टर डिग्री पाठ्यक्रम को भी अनुमोदित किया गया है। विश्वविद्यालय को एआईसीटी ई, द्वारा एमबीए (सामान्य) और एमबीए (मटेरियल मैनेजमेंट), एमसीए, बीएसस. (डेटा साईन्स), बीएससी (साइबर सिक्योरिटी) के अतिरिक्त स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रमों मैनेजमेंट लोजिस्टिक एवं सप्लाई चैन, साइबर सिक्यूरिटी को भी अनुमोदित किया हैं। ये पाठ्यक्रम किसी अन्य विश्वविद्यालय में संचालित नहीं हैं। प्रवेश के लिए इच्छुक विधार्थी एमपी ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये शासकीय पीजी महाविद्यालय खरगोन के फोन नंबर 07282313076 एवं मोबाइल नंबर 975378611 पर संपर्क कर सकते है।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7