Live India24x7

Search
Close this search box.

इस ठंड के समय युवा समाजसेवी दिन रात कर रहे गरीबों की मदद

लाइव इंडिया ब्यूरो संजय कुमार गौतम

चित्रकूट : कड़कती ठंड को देखते हुए रामहित सेवा समिति के प्रबंधक ने मानिकपुर ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम पंचायत कर्क पडरिया में बुधवार 17जनवरी 2024 को गांव के ठिठुरते गरीब,असहाय, निर्धन , वृद्ध लोगों के बीच युवा समाजसेवी रोहित सिंह पटेल ने पहुंचकर ,कंबल आदि वितरण किया। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब अचानक कंबल मिला तो उनके चेहरे ख़ुशी से खिल गए। रोहित सिंह पटेल का धन्यवाद करते हुए लोग भावुक हो गए। ठण्ड के इस समय में उनका हाल चाल देखने आए व कंबल , , देकर मदद करने पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर की। साथ ही रोहित सिंह पटेल के इस पहल की सराहना की।

वहीँ रोहित सिंह पटेल ने कहा कि गरीब व निर्धन,असहायों , आदिवासी वस्तियों में खुले पर रात में सो रहे बेसहारा लोगों के बीच बुध वार को , कम्बल ,गर्म कपड़े, वितरण किया गया। उन्होंने कहा की आने वाली भीषण ठंड को देखते हुए कंबल, गर्म कपड़े,का वितरण निरंतर जारी रहेगा। कंबल , वितरण होता देख लोगों ने कहा की उन्होंने सर्दी से ठिठुरते गरीब असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। रोहित सिंह पटेल ने कम्बल , गर्म कपड़े वितरण कर जुग्गी झोपड़ियों में तथा खुले आसमान के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज मे मानवता खत्म नहीं हुई है। इस परोपकार,सामाजिक कार्य में रामहित सेवा समिति प्रमुख युवा समाजसेवि रोहित सिंह पटेल,, अंकित, अभय भटनागर) समाजिक कार्यकत्री निधि आदि समस्त सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज