Live India24x7

पोस्टपोन’ सर्विस कमीशन:2019, 20 व 21 में किसी की प्री, मेंस एग्जाम तो किसी की नियुक्तियां रुकीं

एमपी पब्लिक सर्विस कमीशन (PSC)…इसे मौजूदा हालात में ‘पोस्टपोन सर्विस कमीशन’ कहें तो गलत नहीं होगा, क्योंकि तीन राज्य सेवा परीक्षाओं (2019, 20 व 21) की नियुक्तियां अधर में हैं। वहीं चौथी परीक्षा 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कुल चारों परीक्षाओं से राज्य सेवा के 1500 से ज्यादा पद भरे जाना हैं। इनके लिए साढ़े 13 लाख से ज्यादा आवेदन किए थे।

तीन परीक्षाओं के मुकाबले घट गए आवेदन

प्रारंभिक परीक्षा-2022 के लिए पौने तीन लाख आवेदन आए हैं। जबकि इस बार 2019 के बाद सबसे ज्यादा 427 पद हैं। पिछली बार 2021 में 290 पदाें के लिए ही 3 लाख 54 हजार से ज्यादा आवेदन आए थे। 2020 में भी 260 पदाें के लिए 3 लाख 44 हजार से ज्यादा आवेदन थे। इस बार आवेदकाें की संख्या घटने के पीछे नियुक्तियाें में देरी, आरक्षण विवाद और लगातार बढ़ते काेर्ट केस काे मुख्य कारण माना जा रहा है। क्याेंकि राज्य सेवा परीक्षा 2019 की ही नियुक्तियां अब तक नहीं हाे पाई हैं। वहीं राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया का इंतजार है। 2021 की मुख्य परीक्षा ही हाेना बाकी है। सिर्फ प्री का रिजल्ट आया है। वहीं 2022 की प्रारंभिक परीक्षा 21 मई को होना प्रस्तावित है। पीएससी के विशेष कर्तव्यत अधिकारी रवींद्र पंचभाई का कहना है पीएससी ने 2022 प्री परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। पिछली तीन परीक्षाओं को लेकर जल्द स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

तीन वर्षों से नियुक्तियां न होने के कारण घटे हैं आवेदन

पीएससी परीक्षाओं के विशेषज्ञ डॉ. मंगल मिश्र का कहना है कि 2019 की प्रारंभिक परीक्षा तीन साल पहले 12 जनवरी काे हुई थी। अब तक उसकी नियुक्तियां नहीं हो पाईं। राज्य सेवा परीक्षा 2018 की नियक्तियां आखिरी बार हुई थीं। उसके बाद से सिर्फ इंतजार ही चल रहा है। डॉ. ललित सिंह जादाैन कहते हैं, लगातार हाे रही लेटलतीफी, नियुक्तियाें में आने वाली तकनीकी दिक्कतें, काेर्ट में मामले हाेने के कारण अभ्यर्थियाें का रुझान घटा है। वहीं ऐसे अभ्यर्थी जाे 2020 व 2021 की एग्जाम दे चुके हैं, उनमें से भी कई ऐसे हैं, जाे 2022 की परीक्षा में शामिल नहीं हाे रहे हैं। इन्हीं कारणों इस बार आवेदन में कमी आई है।

नौकरी का बैरिकेड… डेंटल सर्जन, इंजीनियरिंग के इंटरव्यू कराने अभ्यर्थी धरने पर

राज्य सेवा की मेडिकल भर्ती परीक्षाओं के इंटरव्यू जल्द कराने को लेकर अभ्यर्थियों ने सोमवार को पीएससी दफ्तर के बाहर धरना दिया। दरअसल राज्य डेंटल सर्जन 2021, राज्य स्टेट इंजीनियरिंग परीक्षा-2021, राज्य सहायक प्रबंधन परीक्षा-2021 और राज्य पशु चिकित्सा सहायक सर्जन-2021 के इंटरव्यू लंबित हैं। नेशनल एजुकेशन यूथ यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन में अभ्यर्थियाें ने कहा कि इन परीक्षाओं के रिजल्ट आए चार माह से ज्यादा हाे गए हैं, लेकिन इंटरव्यू पर निर्णय नहीं लिया जा रहा है।

पदाें की संख्या बढ़ाने की मांग

स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2022 में पदाें की संख्या बढ़ाने की मांग भी की। नए सिलेबस का हवाला देते हुए अभ्यर्थियाें ने यह भी कहा कि आगामी तमाम राज्य सेवा मुख्य परीक्षाओं में तृतीय पेपर में वैकल्पिक प्रश्न दिए जाएं।

liveindia24x7
Author: liveindia24x7