सावन के दूसरे सोमवार को मां नर्मदा तट मालपुर घाट से कंचनपुर तक निकाली गई भव्य कांवड़ यात्रा
भगवान भोलेनाथ की सजीव झांकियां बनी आकर्षण का केंद्र शहपुरा– मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले के जनपद पंचायत शहपुरा के ग्राम कंचनपुर स्थित शिव मंदिर में कांवड़ियों द्वारा मां नर्मदा से जल लाकर सावन सोमवार को जलाभिषेक जाता है | वहीं इस साल भी श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के दिन सुबह से कांवड़िये अपने-अपने कांवड़